अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानों की सियासत तेज हो गई है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण पर टिप्पणी की। कहा, 'यहां मुस्लिमों की स्थिति लैला की तरह हो गई है और उनके सामने कई मजनूं खड़े हैं। एक समाजवादी पार्टी है जो मुस्लिमों से कहती है कि मेरा कारनामा तो देख, मैंने गोली चलवाई थी। एक मजनूं कांग्रेस है।सुधांशु त्रिवेदी के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया। कहा, 'हां... हम लैला हैं और इन सबके (भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस) लैला हैं। इनका बगैर हमारा नाम लिए काम नहीं बनता है।'
उत्तर प्रदेश चुनाव की हर बड़ी खबर देखें बस एक क्लिक में...